• 2025-07-12

Jamshedpur Proud Moment: मुंबई महानगरी में जमशेदपुर का नाम रोशन कर रहें, शहर के युवा कलाकार, अजय रॉय

Jamshedpur Proud Moment: मुम्बई में आयोजित किया गया खज़ाना आर्टिस्ट अलाउड टैलेंट हंट, 2025 (ग़ज़ल श्रेणी) में देश भर से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया, उनमें से टॉप 13 प्रतिभागियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया था, टॉप 13 में अपनी जगह बनाने वाले जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी अजय रॉय भी है।

उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए बताते हैं कि, फ़ाइनलिस्ट बनने पर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ, ऐसे दिग्गज उस्तादों के सामने गाना और उनका आशीर्वाद प्राप्त करना वास्तव में एक अविस्मरणीय अनुभव था। 

निर्णायक मंडली के रूप में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा , बॉलीवुड पार्श्वगायिका रेखा भारद्वाज, प्रसिद्ध भारतीय ग़ज़ल गायिका पेनाज़ मसानी व मुंबई म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रख्यात गायक एवं कम्पोज़र सुदीप बनर्जी उपस्थित थे। 

उन्होंने बताया कि मुंबई में रहने के क्रम में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के निवास स्थान पर उनसे मिलने का अवसर प्राप्त हुआ, अजय रॉय ने करीम सिटी कॉलेज एवं को-ऑपरेटिव कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है।
वर्तमान में डी. बी. एम. एस. कदमा हाई स्कूल में संगीत शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
जमशेदपुर महिला विश्विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ सनातन दीप से उन्होंने ग़ज़ल गायकी की तालीम ली है।