• 2025-04-18

Jharkhand RIIMS New Director: रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार पद से हटाए गए, डॉ. शशिबाला सिंह बनीं अंतरिम प्रभारी निदेशक

Meta Description

रांची: झारखंड की राजधानी स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। डॉ. राजकुमार को रिम्स निदेशक पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर डीन डॉ. शशिबाला सिंह को अंतरिम प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

 
जानकारी के अनुसार, डॉ. राजकुमार पर रिम्स अधिनियम-2002 द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को पूरा नहीं करने और मंत्रिपरिषद, शासी परिषद तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन न करने का आरोप है।
 
स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि डॉ. राजकुमार की सेवाएं संतोषजनक नहीं पाई गईं, जिस कारण उन्हें तीन महीने के वेतन-भत्ते के साथ पद से हटा दिया गया है। इस निर्णय को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वीकृति भी प्राप्त है।
 
बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को रिम्स शासी परिषद की 59वीं बैठक के दौरान डॉ. राजकुमार के साथ कुछ मुद्दों को लेकर विवाद हुआ था। उस समय वे टूर पर थे और निदेशक का प्रभार अस्थायी रूप से डॉ. शशिबाला सिंह को सौंपा गया था। अब उन्हें ही संस्थान का अंतरिम प्रभारी निदेशक नियुक्त कर दिया गया है।
 
रिम्स में यह बदलाव संस्थान की कार्यप्रणाली को सुचारू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।