• 2025-07-11

FRI On MLA Jairam Mahato: डुमरी विधायक जयराम महतो पर मारपीट का आरोप, थाने में दर्ज हुई शिकायत

FRI On MLA Jairam Mahato: झारखंड की राजनीति एक बार फिर चर्चा में है। बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड में डुमरी के निर्दलीय विधायक जयराम महतो पर एक युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना मंगलवार रात गुंजरडीह मोड़ के पास उस समय हुई जब कुछ स्थानीय युवक गांव लौट रहे थे।
पीड़ित कैलाश महतो ने बताया कि विधायक जयराम महतो और उनके अंगरक्षकों ने उसे बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा। आरोप है कि इस दौरान उसकी सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ली गई। घायल कैलाश को इलाज के लिए नावाडीह सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

घटना के बाद नावाडीह थाने में विधायक समेत उनके अंगरक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।