• 2025-07-10

Ranchi News: रांची में विक्ट्री इंटरनेशनल का फैक्ट्री आउटलेट हुआ लॉन्च, दीपिका पाण्डेय सिंह ने किया उद्घाटन

Ranchi News: झारखण्ड का पहला विक्ट्री इंटरनेशनल का फैक्ट्री आउटलेट रातू रोड रांची में EVTRIA डायरेक्टर शिवेंद्र अनुराग के द्वारा खोला गया, उद्घाटन में विक्ट्री इंटरनेशनल के डाइटेक्टर संजय पोपली शामिल हुए, जहां उन्होंने बतया की ये झारखण्ड का पहला ई रिक्शा का फैक्ट्री आउटलेट है।अब ग्राहकों को फैक्ट्री के कीमत पर इलेट्रिक रिक्शा और इलेक्ट्रिक ऑटो उपलब्ध होंगे।

उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज, झारखण्ड सरकार, मुख्य अतिथि केशव महतो कमलेश अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री सुबोध कांत सहाय उपस्थित रहे एवं विधि-विधान से फीता काटकर उद्घाटन किया और इस अवसर पर सभी अतिथियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों से होने वाले फायदों और प्रदूषण मुक्त झारखण्ड की सराहना की।


इस अवसर पर जमशेदपुर जिला कॉग्रेस के सचिव अमित श्रीवास्तव, विक्ट्री इंटरनेशनल के ईस्ट इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर रन टोटो के CEO सन्नी सानन और गीतेश सिंह और संजय सिंह, पप्पू मिश्रा, जगमोहन देवगन, सुप्रिया दास, संजय कुमार, अमरीश पांडेय आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अतिथियों ने ई-रिक्सा के बारीकी को साझा किया, साथ ही कहा कि झारखण्ड में रोजगार एवं आम जनता को सस्ती यातायात उपलब्ध होगा।