• 2025-07-10

Jamshedpur Car Accident: भुइयांडीह चौक के पास तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त, नशे में धुत चालक बाल बाल बचा

Jamshedpur: भुइयांडीह चौक के समीप एक तेज रफ्तार हुंडई I10 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक की जान बच गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक नशे की हालत में था और बेहद लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अचानक कार असंतुलित होकर चौक से टकरा गई। टक्कर के बाद कार के हिस्से सड़क पर बिखर गए और आसपास अफरा तफरी मच गई।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।