जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली वर्ष के अवसर पर बहुप्रतीक्षित कार पार्किंग स्थल का उद्घाटन गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को किया गया। टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुंदर रामम ने फीता काटकर पार्किंग स्थल का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर कोल्हान क्षेत्र के व्यवसायियों और उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड की अग्रणी व्यावसायिक संस्था है। इसकी स्थापना एक छोटे से भवन में हुई थी और आज इसका भव्य भवन बिष्टुपुर जैसे प्रमुख इलाके में स्थित है।
उन्होंने बताया कि चैम्बर के लगभग दो हजार से अधिक सदस्य हैं और यह संस्था प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ढाई लाख से अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। उचित पार्किंग सुविधा के अभाव में सदस्यों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। चैम्बर के कार्यक्रमों के दौरान सदस्यों को अपने वाहन सड़क किनारे पार्क करने पड़ते थे, जिससे यातायात और सुरक्षा दोनों में समस्या आती थी।
विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए चैम्बर ने निरंतर प्रयास किया और अंततः टाटा स्टील ने इस आवश्यकता को समझते हुए बिष्टुपुर स्थित चैम्बर भवन के निकट पार्किंग स्थल उपलब्ध कराया। उन्होंने टाटा स्टील के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यह सुविधा सदस्यों के लिए काफी सहूलियत भरी होगी।