Jamshedpur Labour Protest: जमशेदपुर के टाटा मोटर्स के संवेदक बीवीजी के द्वारा विगत तक़रीबन 10 वर्षो से कार्य करने वाले 70 मजदूरों को काम से निकाला दिया गया हैँ, तमाम मजदूरों ने अपने न्याय दिलवाने के लिए ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर से फरियाद लगाई हैँ, इस निमित्त ऐटक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया है।
जहां 16 जुलाई को आगामी बैठक यूनियन कार्यालय में बुलाई गई हैँ, जहां संवेदक कंपनी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है, ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा की आज देश में जहां तमाम ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार के चार श्रम कोड का विरोध कर रही हैँ।
वहीँ इन श्रम कोड का फल सामने दिख रहा हैँ जहां ठेका कंपनी अपनी मनमर्जी से मजदूरों को काम से हटा रहें हैँ, ऐसे मे इसके खिलाफ अब जोरदार आंदोलन मजदूरों के द्वारा होने की संभावना जताई जा रही है।