Giridih News: गिरिडीह बगोदर थाना क्षेत्र के बीते दिन 1 जुलाई को मुंडरो-धरगुल्ली रोड पर सीएसपी संचालक से लूट-पाट का मामला मे एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से जिस बाइक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, लूट किए रूपये से 17 हजार रूपये बरामद किया गया L
इसकी जानकारी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने दी l उन्होंने बताया की बीते दिनों मे सीएसपी संचालक संतोष कुमार के बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा अटका से 3 लाख 50 हजार रुपया लेकर जाने के क्रम मे ग्राम मुंडरो के रास्ते मे दो अज्ञात अपराधकर्मी दुवारा हथियार का भय दिखा कर 3 लाख 50 हजार की राशि को लुट लिया था l
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम घठित कर असूचना संकलन करते हुए लगातार छापेमारी की जा रही थी, इसी छापेमारी के दौरान रोहित मंडल उम्र 32 वर्ष पिता बासुदेव मंडल सरिया थाना क्षेत्र के परसिया से गिरफ्तार किया गया l जिसके पास लूटपाट में प्रयोग की गयी मोटरसाईकिल और लूट की गयी राशि से 17 हजार रूपये बरामद किया गया l जिसके बाद अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया l