Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह लाइन नंबर तीन निवासी अभिषेक लारोकर पर बुधवार की रात जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में अभिषेक के सिर पर गंभीर चोट आई है। परिजन उसे घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अभिषेक के चचेरे भाई वैभव लारोकर ने बताया कि दोनों शाम को आमबगान की ओर जा रहे थे। इसी दौरान इपीएफओ कार्यालय के पास तीन से चार अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर अभिषेक के साथ मारपीट की गई। हमले के दौरान एक युवक ने अपने हाथ में पहने कड़े से अभिषेक के सिर पर वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। अभिषेक ने बताया कि वह हमलावरों को पहचानता नहीं है।