• 2025-07-09

Jamshedpur Bagbera: बागबेड़ा कॉलोनी में स्वच्छता की पहल, चौथे दिन भी रहा बरकरार, 150 टन कचरा साफ

Jamshedpur Bagbera: पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के सहयोग से जुस्को द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में साफ सफाई अभियान चलाया गया यह अभियान लगातार चौथे दिन आयोजित किया गया बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के बजरंगी खेल मैदान एवं मजार के पास में साफ सफाई अभियान किया गया । 
जहां मुख्य सड़क से जेसीबी एवं चार हाईवा के माध्यम से 150 टन कचरा को हटाया गया जिससे क्षेत्र की स्वच्छता में सुधार हुआ।
 जिसमें मुख्य रूप से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया संतोष ठाकुर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागबेडा अध्यक्ष अजीत सिंन्हा, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव जगत मार्डी, बहादुर किस्कू ,बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, राकेश सिंह, उमेश पांडे, राजकुमार सिंह, कुमार विशाल एवं उप मुखिया सुरेश निषाद शामिल हुए। 

विधायक संजीव सरदार के सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया जिससे क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिला इस अभियान में क्षेत्र के निवासियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दिया।