• 2025-06-23

Deputy Commissioner Karn Satyarthi: उपायुक्त ने रूर्बन मिशन के तहत घाटशिला में बन रहे हेरिटेज विलेज का किया निरीक्षण, दो महीनों में अधूरे निर्माण कार्य पूर्ण कर पर्यटकों के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Deputy Commissioner Karn Satyarthi: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आज घाटशिला प्रखंड अंतर्गत कशीदा पंचायत में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत निर्माणाधीन हेरिटेज विलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्माण में हो रही देरी के कारणों को लेकर पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसी (संवेदक) से विस्तार से चर्चा की।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संवेदक एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले दो माह के भीतर अधूरे कार्य पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि हेरिटेज विलेज को पर्यटकों के लिए खोला जा सके। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल जिले की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय पर्यटन और रोजगार को भी बल मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान स्थल पर बिजली आपूर्ति, जल निकासी एवं अन्य आधारभूत समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाए और समन्वित प्रयासों से कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए। इस दौरान एसडीओ श्री सुनील चन्द्र, बीडीओ, सीओ, जिला खेल पदाधिकारी, संवेदक समेत अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।