• 2025-06-23

Tata Steel GST: टाटा स्टील को जीएसटी इंटेलिजेंस का नोटिस,161.51 करोड़ रुपये के बकाये टैक्स का भुगतान करने को कहा गया

Tata Steel GST: टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट (अब टाटा स्टील गम्हरिया) को जमशेदपुर स्थित डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की क्षेत्रीय कार्यालय ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस कंपनी के बकाये टैक्स को लेकर जारी किया गया है, जिसमें अप्रैल 2019 से लेकर फरवरी 2024 तक के बकाये टैक्स का भुगतान करने को कहा गया है।
टाटा स्टील ने बांबे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के फाइलिंग में इस नोटिस की जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि 19 जून को टाटा स्टील को 17 जून 2025 को हस्ताक्षरित एक नोटिस 19 जून को हासिल हुआ। यह नोटिस डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस रीजनल यूनिट की ओर से दिया गया था।
नोटिस में कहा गया है कि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट लिमिटेड ने कोयले की आपूर्ति पर अनुचित इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लिया है। इसके लिए कंपनी को 161.51 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। नोटिस में तीन मुख्य मांगे हैं:
1. 161.51 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट को वापस लेने और वसूलने की मांग.

2. दिसंबर 2022 और अगस्त 2023 में जीएसटीआर 3 बी रिटर्न के जरिये पहले ही जमा किये गये 160.28 करोड़ रुपये के क्रेडिट की प्रमाणिकता की जांच
3. 161.51 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की मांग
हालांकि, टाटा स्टील इस नोटिस को गलत बता रही है। कंपनी का कहना है कि वह इस नोटिस के खिलाफ जवाब देगी। कंपनी को 30 दिनों में जवाब देने को कहा गया है।
टाटा स्टील को जीएसटी इंटेलिजेंस का नोटिस मिलने से कंपनी पर दबाव बढ़ गया है। कंपनी को 161.51 करोड़ रुपये के बकाये टैक्स का भुगतान करने को कहा गया है। अब देखना यह है कि कंपनी इस नोटिस के खिलाफ क्या जवाब देती है और आगे क्या कार्रवाई करती है।