• 2025-06-17

Fake Result Raw: बिना परीक्षा दिए पास हुई छात्रा! झारखंड शिक्षा विभाग की लापरवाही से उठे सवाल

साहिबगंज (झारखंड): झारखंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में एक छात्रा पास घोषित कर दी गई, जबकि उसने परीक्षा दी ही नहीं थी।
मामला साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिग्घी का है। यहां की छात्रा नंदिनी कुमारी, जो फिलहाल 10वीं में पढ़ रही है, को बिना परीक्षा दिए ही मैट्रिक पास का प्रमाणपत्र दे दिया गया। हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रशासन ने उसे मार्कशीट भी सौंप दी, जिसमें उसे 46 प्रतिशत अंक मिले हैं।

छात्रा के पिता संजय मंडल ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र कम होने के कारण इस साल वह परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी। बावजूद इसके रिजल्ट जारी होने पर उनका नाम पास छात्रों की सूची में आ गया। उन्होंने सवाल उठाया कि जब उनकी बेटी ने परीक्षा दी ही नहीं, तो उसका रिजल्ट कैसे आया?

जांच के बाद यह सामने आया कि उसी स्कूल में नंदिनी कुमारी नाम की एक और छात्रा है, जो बरहड़वा प्रखंड के अढ़ाईटीकर की निवासी है। गलती से उसके एडमिट कार्ड में दूसरी नंदिनी के माता-पिता का नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर दिया गया। असली परीक्षा देने वाली छात्रा को इस गड़बड़ी की जानकारी ही नहीं थी और वह परीक्षा देकर पास हो गई।

इस पूरे मामले में स्कूल की प्राचार्या पूनम डेजी मरांडी ने स्वीकार किया कि फॉर्म भरने में त्रुटि हुई है और जल्द ही सुधार किया जाएगा।

वहीं साहिबगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) डॉ. दुर्गानंद झा ने कहा
नंदिनी नाम की दो छात्राएं थीं, लेकिन एक की जगह दूसरी के दस्तावेजों में गलत जानकारी दर्ज हो गई। यह गंभीर लापरवाही है। मामले की जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी और सही छात्रा के प्रमाण पत्र में सुधार किया जाएगा।