शनिवार देर शाम सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अचानक डाउन हो गया, जिससे लाखों यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यूजर्स ने बताया कि उन्हें चैट्स अपडेट होते हुए नहीं दिख रही हैं और कई मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे हैं। इस टेक्निकल दिक्कत के चलते लोग अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जाकर अपनी शिकायतें और प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
व्हाट्सएप की ओर से फिलहाल डाउनटाइम की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोई सर्वर से जुड़ी अस्थायी समस्या हो सकती है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि व्हाट्सएप भारत समेत दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है।