सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा स्थित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर स्कूल पर एक बिल्डर द्वारा कब्जा किए जाने के विरोध में स्कूल के पूर्व छात्र और स्थानीय नागरिकों ने ईचागढ़ विधायक एवं स्कूल की पूर्व छात्रा सविता महतो से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
पूर्व छात्रों व नागरिकों ने आरोप लगाया कि बिल्डर जितेंद्रनाथ मिश्रा ने फर्जी ट्रस्ट बनाकर स्कूल की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। साथ ही स्कूल परिसर में मौजूद पुराने पेड़ों की भी कटाई कर दी गई है।
ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने स्कूल को बिल्डर के कब्जे से मुक्त कराने की मांग उठाई।
विधायक सविता महतो ने उन्हें आश्वासन दिया कि यह स्कूल सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि उनके परिवार — नानी, मां और भाई — की शिक्षा का केंद्र रहा है, और किसी भी हाल में गलत तरीके से इसे हड़पने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के उपायुक्त से इस मुद्दे पर बातचीत कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्कूल को बचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा और जनता के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।