जमशेदपुर: शहर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ जब तीन युवक नशे की हालत में डोबो नदी में नहाने गए और डूबने लगे। इस घटना में गोलमुरी निवासी आशीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलपहाड़ी निवासी अमरजीत और नामदा बस्ती निवासी राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए TMH अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि तीनों पेशे से ड्राइवर है और निजी गाडियां रेंट पर चलाने का काम कर जीवन यापन करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक पहले एक साथ बैठकर पार्टी कर रहे थे और उसके बाद डोबो नहाने के लिए पहुंचे। नशे की हालत में उनका संतुलन बिगड़ गया और तीनों पानी में डूबने लगे। स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आशीष की जान जा चुकी थी।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। यह हादसा इलाके में सनसनी फैला गया है और एक बार फिर नशे की लत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।