धनबाद: शहर के पुलिस लाइन रोड स्थित ISM के पास शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बच्चा चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी कार समेत एक बच्चे को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन समय रहते लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला मटकुरिया निवासी अंकिता नामक महिला से जुड़ा है, जो अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थीं। ISM के पास एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान पर वह रुकीं, जहां उनके देवर भी कार से उतरकर दुकान की ओर चले गए। कार के अंदर बच्चे की दादी बैठी थीं और बच्चा कुछ देर कार के बाहर खेलने के बाद वापस अंदर चला गया।
इसी बीच एक अज्ञात युवक वहां आया और अचानक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर हैंडब्रेक हटाकर वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा। पीछे बैठी दादी ने तुरंत विरोध किया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर धनबाद थाना ले आई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक का मकसद क्या था और क्या उसके पीछे कोई गिरोह काम कर रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें, ताकि ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।