Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची समेत कम से कम 3 जिलों का मौसम बादल गया है. रांची, रामगढ़ और खूंटी जिले में गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को शाम ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इसमें कहा कि रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले के कुछ भागों में 2 से 3 घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हल्की वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ ही आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया.
रांची, खूंटी और रामगढ़ में चली तेज हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि रांची, खूंटी और रामगढ़ जिले में कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप घर से बाहर हैं, तो सावधानी बरतें.
मौसम वैज्ञानिक बोले- सावधान और सतर्क रहें
मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने तात्कालिक मौसम चेतावनी में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण लें. पेड़ के नीचे न रहें. किसी भी सूरत में बिजली के खंभों के आसपास न रहें. किसानों को खेत में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. कहा है कि अगर खेत में जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
बंगाल की खाड़ी में बना है पश्चिमी विक्षोत्र का क्षेत्र
मौसम केंद्र के प्रमुख ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग में लो प्रेशर एरिया यानी पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बना है, जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन से जुड़ा है. उन्होंने बताया कि पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे इलाकों में अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी क्षेत्र बना हुआ है.