• 2025-04-10

Jamshedpur Bagbera: बागबेड़ा में बदहाल कचरा व्यवस्था पर फूटा जनप्रतिनिधि का गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

Meta Description

जमशेदपुर: बागबेड़ा पंचायत में दिनोंदिन बिगड़ती कचरा उठाव व्यवस्था अब जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बन चुकी है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने आज जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सुमित प्रकाश को एक लिखित मांग पत्र सौंपा और स्थाई समाधान की मांग की।

 
सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी सहित आस-पास के इलाकों में नियमित कचरा उठाव नहीं हो रहा, जिससे गंदगी फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द ग्राम सभा का आयोजन कर इस विषय पर ठोस निर्णय लिया जाए।
 
गौरतलब है कि यह मुद्दा पोटका विधायक संजीव सरदार द्वारा दो बार विधानसभा में उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। बीते महीने बीडीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम सभा आयोजित करने की बात कही गई थी, मगर अब तक कोई पहल नहीं हुई है।
 
गुप्ता ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ग्राम सभा नहीं बुलाई गई और कचरा प्रबंधन पर प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो वे जनहित में आंदोलन शुरू करेंगे। उनका स्पष्ट संदेश है —
"मिशन बागबेड़ा को स्वच्छ बनाना है, भारत को विश्व गुरु बनाना है।"
साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया:
"स्वच्छ बने बागबेड़ा पंचायत हमारा।"