IPL 2025 RCB Squad Update Before Playoffs: आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच गई है, ये उनके फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर थी. अब आरसीबी को एक और खुशखबरी मिली है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की चोट के कारण उसके लिए समस्याएं बनी हुई थीं. लेकिन हेजलवुड आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए वापसी करने के करीब हैं.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कंधे की मामूली चोट से उबरने के बाद रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर ली है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक हेजलवुड जल्द ही भारत लौट सकते हैं. इसके साथ ही आरसीबी ने जेकब बेथेल की जगह अपनी टीम में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को शामिल कर लिया है.
हेजलवुड आईपीएल के स्थगन से पहले आरसीबी का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते वे ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. वे तब से ब्रिसबेन में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों का हिस्सा है. ईएसपीएन की खबर के अनुसार, उन्होंने उन ट्रेनिंग सेशनों को अच्छी तरह से पूरा कर लिया है और अब उनके भारत लौटने की उम्मीद है.
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार जेकब बेथेल ने इंग्लैंड की अपनी टीम से वापस जुड़ने की घोषणा कर चुके हैं. उनकी यह घोषणा प्लेऑफ शुरू होने के सिर्फ कुछ दिनों पहले आई है. ऐसे में आरसीबी ने टीम में न्यूजीलैंड के मशहूर विकेट कीपर टिम साइफर्ट को शामिल करने का फैसला किया है.
फिलहाल साइफर्ट पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वह 24 मई से आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है.