• 2025-05-20

In-laws Dowry Harassment: विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

विवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
in-laws dowry harassment: गिरिडीह  बगोदर के ड्रामा सेंटर में सोमवार देर रात भयंकर रूप से बवाल हुआ, क्योंकि एक नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत का मामला था. जिसमें विवाहिता की परिजनों द्वारा खूब बवाल मचाया गया.
प्रशासन ट्रामा सेंटर में पहुंचकर लोगों को शांत करवाया तब जाकर माहौल शांत हुआ. दरअसल बगोदर के ही अलगडीहा निवासी रवि कुमार मंडल की नव विवाहिता पत्नी अचेत हो गई इसके बाद इसे बगोदर ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां चिकित्सकों ने इसे मृत्यु घोषित कर दिया.
इस घटना की सूचना लड़की के परिजनों को दिया गया तो बगोदर ट्रामा सेंटर मे पहुंच कर एक तरफ लड़की के मायके से पहुंचे महिलाओं का रोना शुरू हो गया तो वही पुरुषों ने जमकर बवाल मचाया. विवाहिता की मां ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को मेरी बेटी की शादी अलगडीहा के रवि मंडल के साथ हुई थी. 

शादी के बाद एक बुलेट की मांग थी जो नहीं दिया गया था जिसको लेकर हमेशा दामाद और सास मेरी बेटी को बाँझ होने का एवं अन्य बातो को लेकर टॉर्चर करते रहती थी और दामाद के द्वारा भी हमेशा बोला जाता था कि अपनी बेटी को ले जाइए नहीं तो हम खुद को गोली मार लेंगे. लड़की की मां ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को मार कर बगोदर ट्रामा सेंटर में लावारिस के रूप में छोड़कर भाग गए हैं.
बताते चलें कि मृतका रिशु कुमारी की शादी बगोदर के अलगडीहा के रहने वाले रवि कुमार मंडल के साथ बीते 22 नवंबर 2024 को हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह हुई थी. बता दे की रवि कुमार मंडल दिल्ली एयरफोर्स में कार्यरत है जो अभी दिल्ली में ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
वही इस घटना को लेकर मृतिका के ससुराल पक्ष से कोई बात सामने नहीं आई है और ना ही लड़की के मायके वालों द्वारा लगाए गए आरोप का खंडन किया गया है. अब पुलिस ही अपनी जांच पर इस घटना के बारे में विशेष रूप से बता पाएगी की इस घटना के पीछे वास्तविकता क्या है.