राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को धनबाद के बीबीएमकेयू में स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
Binod Bihari Mahto statue: धनबाद स्थित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार कुमार स्व. बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. मुख्यमंत्री और राज्यपाल की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. इस दौरान बरवाअड्डा हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल, सर्किट हाउस, सेफ हाउस और अन्य स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.
मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और उत्पाद एवं निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद भी शामिल होंगे. मालूम हो कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना साल 2017 में स्व. बिनोद बिहारी महतो के नाम से हुई थी. ऐसे में काफी समय से विश्वविद्यालय परिसर में उनकी प्रतिमा लगाने की मांग उठ रही थी. अब करीब सात साल बाद यहां उनकी प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है.
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किये गये हैं. सीएम हेमंत सोरेन अपराह्न एक बजे बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर उतरेंगे. वहां पर आठ दंडाधिकारी के अलावा कई सब इंस्पेक्टर और एसआइ के साथ ही पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. हवाईअड्डा पर उतरने के बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके बाद सीएम कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे. उनके गुजरने वाले पूरे रास्ते और सभी चौक चौराहों पर जवानों व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम स्थल बीबीएमकेयू में सुरक्षा को लेकर 39 दंडाधिकारी, लगभग तीन सौ जवान और 100 पुलिस पदाधिकारी मौजूद होंगे. इसके अलावा यहां सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. कार्यक्रम स्थल, वीआइपी एरिया, दर्शक दीर्घा के अलावा पूरे कैंपस में जवान और पदाधिकारियों की नजर रहेगी.