• 2025-05-15

Pakistani Product Ban: भारत में पाकिस्तानी प्रोडक्ट की बिक्री बंद

भारत सरकार ने पाकिस्तानी झंडे वाले उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई है.

Pakistani Product Ban: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान विरोधी भावनाएं तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट समेत कई ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी किया है. इन कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे वाले उत्पाद तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी प्लेटफॉर्म्स को इस तरह की सामग्री हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

केवल बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि Ubuy India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation जैसे प्लेटफॉर्म्स को भी नोटिस जारी किया गया है. सीसीपीए ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तानी झंडों और संबंधित वस्तुओं की बिक्री अस्वीकार्य है.

सरकार का यह फैसला उस समय आया है, जब 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और राष्ट्रीय भावनाओं में उबाल देखा गया.