Bollywood Actress Madhuri Dixit S 58th Birthday: "माधुरी दीक्षित के 58वें जन्मदिन पर पप्पू सरदार की अनोखी पहल, तीन गरीब लड़कियों का विवाह कराया गया। रात 12 बजे केक काटकर अभिनेत्री के लंबे आयु की कामना की गई
Bollywood Actress Madhuri Dixit S 58th Birthday: "माधुरी दीक्षित के 58वें जन्मदिन पर पप्पू सरदार की अनोखी पहल, तीन गरीब लड़कियों का विवाह कराया गया। रात 12 बजे केक काटकर अभिनेत्री के लंबे आयु की कामना की गई
साकची मनोहर चार्ट में पप्पू सरदार के द्वारा हर वर्ष बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर भगवान की आराधना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई
Bollywood actress Madhuri Dixit s 58th birthday: मनोहर चार्ट में पप्पू सरदार के द्वारा हर वर्ष बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अवसर पर भगवान की आराधना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जहां रात 8:00 बजे से तीन गरीब लड़कियों की विवाह का कार्यक्रम शुरू हुआ विवाह में वर वधु के अलावा उनके परिजन भी मौजूद थे.
पूरे विधि विधान के साथ विवाह समाप्त हुआ जहां तीन नए विवाहित जोड़े को पप्पू सरदार ने अपनी शुभकामनाएं दी वही इन सभी विवाहित नए जोड़ों को घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाले सामान दहेज के रूप में दिए गए रात 12:00 के बाद पप्पू सरदार के द्वारा केक काटकर माधुरी दीक्षित के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया वहां मौजूद पप्पू सरदार के अलावा सभी लोगों ने माधुरी दीक्षित के गानों पर जमकर मस्ती की.
वही इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने कहा कि इस बार अपनी बहन को मैं जन्मदिन के अवसर पर अनमोल तोहफा दिया है जहां मेरे द्वारा तीन गरीब लड़कियों का विवाह संपन्न कराया गया और मुझको कन्यादान करने का अवसर प्राप्त हुआ यह विवाह समारोह ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित है
वही नई पारी की शुरुआत कर रहा वर वधू का कहना है कि पप्पू सरदार की मदद से हम लोगों ने अपनी नई पारी की शुरुआत की है जहां हम अपने विवाहित जीवन के लिए पप्पू भैया का आभार व्यक्त करते हैं और हम भगवान से यह कामना करते हैं कि पप्पू भैया आने वाले दिनों में भी इसी तरह गरीब लोगों की मदद करते रहें