• 2025-04-05

Bihar Vidhan Sabha Chunav: आखिर बिहार विधानसभा चुनाव कब होंगे?

Meta Description

Patna: बिहार में इस वर्ष एक बार फिर से चुनावी रणभेरी बजने वाली है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है, तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। दोनों ही खेमों में नेताओं का पाला बदल भी दिखने लगा है। राजद अगर NDA के कुछ नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा चुकी है तो JDU-BJP ने भी राजद के पाला बदलने वाले नेताओं को अपना दामन थमा दिया है। सवाल यही कि चुनाव कब होंगे?

 

 
बिहार में चुनाव कब होंगे?
इस सवाल का जवाब जानने के लिए पहले आपको ये जानना जरूरी है कि NDA की नीतीश सरकार का कार्यकाल कब तक है। बिहार की वर्तमान यानी नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। नीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल यानी 2025 में 22 नवंबर तक है। जाहिर है कि इससे पहले चुनाव होंगे। माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहित लग जाएगी। माना ये भी जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती हफ्ते के बीच वोटिंग और मतों की गिनती संपन्न कराई जा सकती है।
 
चुनाव आयोग के पास अभी काफी वक्त
हालांकि चुनाव आयोग के पास तैयारी और तारीखों का ऐलान करने के लिए अभी काफी समय है। ऐसे में ये माना जा सकता है कि अक्टूबर के अंत तक चुनाव संपन्न करा लिए जाएंंगे। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारी न सिर्फ शुरू की बल्कि तेज भी कर दी है। हालांकि चुनाव की तारीखों पर अंतिम फैसला चुनाव आयोग ही लेगा।
 
2020 में कब हुए थे चुनाव
बात अगर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की करें तो उस दौरान बिहार में 3 चरणों में चुनाव कराए गए थे। पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर 2020 को वोटिंग कराई गई थी। वहीं दूसरे चरण में 3 नवंबर 2020 को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। वहीं तीसरे और आखिर चरण के लिए 7 नवंबर 2020 को 78 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। इसके बाद 10 नवंबर 2020 को वोटों की गिनती कर दी गई थी। 2020 के चुनाव में NDA ने बहुमत के साथ सरकार बना ली थी।