Jamshedpur Sex Racket: होटल में युवती की संदिग्ध आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, कॉल गर्ल थी दोनों युवतियां और युवक थे कस्टमर, सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, कहां से शुरू हुआ घिनौना खेल, पढ़िए पूरी कहानी
Jamshedpur Sex Racket: होटल में युवती की संदिग्ध आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, कॉल गर्ल थी दोनों युवतियां और युवक थे कस्टमर, सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, कहां से शुरू हुआ घिनौना खेल, पढ़िए पूरी कहानी
जमशेदपुर के साकची स्थित आमबगान के पास होटल "एल डोराडो" में सोमवार को एक युवती का शव फांसी से लटका मिला।
Jamshedpur: जमशेदपुर के साकची स्थित आमबगान के पास होटल "एल डोराडो" में सोमवार को एक युवती का शव फांसी से लटका मिला। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा था, लेकिन गहराई से की गई पुलिस तफ्तीश में शहर में सक्रिय सेक्स रैकेट का सनसनीखेज खुलासा हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका की पहचान मानगो आजाद बस्ती निवासी रुखसार के रूप में हुई है। वह होटल में एक अन्य युवती दीपा कुमारी के साथ मौजूद थी। दोनों युवतियां कथित रूप से कॉल गर्ल थीं जिन्हें दो युवक, पंकज कुमार और ऋतुराज कुमार सिंह, एक ब्रोकर के माध्यम से होटल लेकर आए थे। होटल के कमरा नंबर 504 और 506 की बुकिंग की गई थी, जहां देर रात शराब पार्टी भी हुई।
शराब पीने के बाद रुखसार और दीपा के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई जो मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद रुखसार ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तब साथियों को शक हुआ और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो रुखसार का शव फांसी पर लटका मिला।
दीपा कुमारी ने बताया कि उसकी रुखसार से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी और उसी के बुलावे पर वह होटल आई थी। पार्टी के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद वह युवकों के कमरे में चली गई थी।
पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बोतलें बरामद की हैं। साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दीपा, पंकज और ऋतुराज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। रुखसार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।