गिरिडीह में मानवता हुई शर्मसार, पारिवारिक विवाद में अपने तीन मासूम बच्चों को लेकर कुआँ में कुदी माँ, तीनों मासूम बच्चों की हुई मौत, माँ की स्थिति गंभीर, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस, पुरे गांव में पसरा मातम
गिरिडीह ( मृणाल सिन्हा ): गिरिडीह जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, इस घटना माँ - बेटे के रिश्ते को खून के रिश्ते से रंग दिया है. यह पुरा मामला गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव की है. यंहा पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला तीन बच्चों को लेकर कुंआ में कूद गयी. घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गयी है.
घटना देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव की है. मृतकों में अविनाश कुमार 06 वर्ष, रानी कुमारी 03 वर्ष ओर दो वर्ष की मासूम बच्ची फूल कुमारी शामिल है. वहीं बच्चों को लेकर कूदने वाली महिला आरती देवी को बेहोशी हालत में गिरिडीह अस्पताल भेजवाया गया है. महिला की स्थिति गंभीर बतायी गयी है, घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा खसलोडीह पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. वंही घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है, वंही घटना के बाद पुरे गांव में मातम पसर गया है.