Weather:रांची-झारखंड में झमाझम बारिश से कूल-कूल रहने के बाद अब गर्मी का कहर झेलने के लिए तैयार हो जाएं. हीट वेव कहर ढाएगी. तपती गर्मी और उमस लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में इस बाबत चेतावनी जारी की है. इसके अनुसार झारखंड में 10 मई से गर्मी फिर कहर बरपाएगी. मौसम विभाग ने नौ जिलों के लिए हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार की दोपहर के बाद झारखंड में मौसम का मिजाज बदला. रांची समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
झारखंड में 10 मई से हीट वेव परेशानी बढ़ाएगी. तीखी धूप और लहर के कारण घर से निकलना मुश्किल हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 10 मई को तीन जिलों में हीट वेव का असर दिख सकता है. 11 से 13 मई तक राज्य के छह जिलों में हीट वेव का असर दिखने का अनुमान है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 10 मई को झारखंड के दुमका, पाकुड़ और गोड्डा जिले में हीट वेव (लहर) चल सकती है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड के देवघर, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं 11 मई से 13 मई तक हीट वेव चल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.