Cricket: आरसीबी ने छह विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि, इस मैच से ज्यादा चर्चा कोहली और राहुल के बीच हुई अनबन और फिर हंसी-मजाक की हो रही है। कुछ फैंस बेवजह बहस के लिए कोहली पर भी निशाना साध रहे हैं।
आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को उनके घरेलू मैदान पर छह विकेट से हरा दिया। आरसीबी की जीत में विराट कोहली और कुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। कोहली ने जहां 47 गेंद में 51 रन बनाए, वहीं क्रुणाल ने 47 गेंद में नाबाद 73 रन की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि, इस मैच से ज्यादा चर्चा कोहली और केएल राहुल के बीच हो रही बहस की हो रही है। आरसीबी की पारी के दौरान दोनों के बीच बहस हुई।
हालांकि, मैच के बाद दोनों मस्ती मजाक करते दिखे। कोहली ने राहुल के कांतारा सेलिब्रेशन पर चुटकी ली और फिर दोनों गले लगकर हंस पड़े।
दरअसल, मैच में दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में एक वक्त आरसीबी ने 26 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। पारी के आठवें ओवर में राहुल और कोहली के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इसका जिक्र किया। तब आरसीबी को 115 रन की जरूरत थी। ओवर की दूसरी गेंद के बाद कोहली विकेटकीपिंग कर रहे राहुल के पास गए और दोनों किसी बात को लेकर जोर जोर से बहस करते दिखे।
कोहली साफतौर पर किसी बात से नाखुश थे, जबकि ऐसा लगा राहुल उन्हें सफाई देते दिख रहे हैं। हालांकि, फैंस को कोहली की यह हरकत पसंद नहीं आई। उन्होंने कोहली पर निशाना साधा और बेवजह बहस करने का आरोप लगाया। वहीं, कुछ ने तो उनकी तुलना रोहित शर्मा से कर दी। एक फैन ने लिखा- मैंने आजतक बेवजह रोहित को किसी अपने देश के खिलाड़ी से बहस करते नहीं देखा, लेकिन कोहली इसका वीडियो भी सामने आया है।