• 2025-04-20

Jamshedpur Big Breaking News: श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या; एमजीएम थाना अंतर्गत बालिगुमा की घटना

Meta Description

Jamshedpur: इस वक्त जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष विनय सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा के आसपास की बताई जा रही है.

बताया जाता है कि विनय सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ मानगो बालिगुमा से लौट रहे थे. बताया जाता है कि मिनी पंजाब नामक होटल के पास स्थित एक गली में जैसे ही घुस रहे थे इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उनको गोली मार दी. गोली लगने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वे मानगो सहारा सिटी के रहने वाले है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद क्षत्रिय समाज और करणी सेना में गुस्से का उबाल है.