• 2025-04-20

बक्सर में मल्लिकार्जुन खड़गे की हुंकार: मोदी, नीतीश और RSS पर जमकर बरसे, भीड़ की कमी से दिखे नाराज़

Meta Description

बक्सर, बिहार: बक्सर के दलसागर खेल मैदान में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा को संबोधित किया। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की यह बड़ी सभा मानी जा रही थी, जहां खड़गे ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विरोधियों पर तीखे हमले किए।

 
सभा में बोलते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और RSS पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भारत की आज़ादी में कांग्रेस के नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दी, जबकि भाजपा और RSS का आज़ादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था। इन संगठनों का एक कुत्ता तक आज़ादी की लड़ाई में नहीं मारा गया।"
 
खड़गे ने पीएम मोदी को "झूठों का सरदार" बताते हुए उनके 11 झूठे वादों को जनता के सामने गिनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लगातार लोगों को भ्रमित कर रही है और जनता से किए गए वादे अबतक अधूरे हैं।
 
हालांकि, सभा के दौरान खड़गे नाराज़ नज़र आए। बताया जा रहा है कि मैदान में अपेक्षित भीड़ नहीं पहुंच सकी, जिससे उनकी नाराज़गी साफ दिखी। कांग्रेस नेताओं के अनुसार, हीट वेव की वजह से लोग मैदान में आने से बचते रहे और बगीचों में बैठे रहे।
 
बक्सर विधायक संजय तिवारी और राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने भीड़ की कमी का कारण मौसम को बताया, जबकि सांसद सुधाकर सिंह ने दावा किया कि सभा पूरी तरह सफल रही। मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर सुधाकर सिंह ने कहा कि "चेहरा अब साफ है, तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं।"
 
यह जनसभा कांग्रेस की चुनावी रणनीति की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखी जा रही है, जिसमें पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा।