Bokaro Minor Drivers: बुधवार को डीसी अजय नाथ झा एवं एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर चिन्मया विद्यालय, अयप्पा स्कूल एवं जी.जी.पी.एस. स्कूल, सेक्टर-5 के निकट सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी, चास (सदर) सुश्री प्रांजल ढांडा एवं पुलिस उपाधीक्षक, यातायात विद्याशंकर द्वारा किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी, यातायात – पु०नि० नितिश कुमार तथा यातायात थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
अभियान के क्रम में कुल 09 दोपहिया वाहनों को नाबालिग चालकों द्वारा परिचालित करते हुए पकड़ा गया। सभी वाहनों को जप्त कर यातायात थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है। संबंधित सभी मामलों में अभियोजन प्रतिवेदन तैयार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, वाहन जांच के दौरान स्कूल वैन/टेम्पो में क्षमता से अधिक बच्चों को असुरक्षित तरीके से बैठाने, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना बीमा तथा काले शीशे लगे वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई, इस क्रम में कुल 20 वाहनों से ₹50,600/- का जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान विद्यालयों के आसपास सड़क सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता एवं सख्ती दोनों दृष्टिकोण* से अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।