सरायकेला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधनों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, उप निबंधक पदाधिकारी , नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने विभागवार वार्षिक लक्ष्यों के विरुद्ध अब तक की राजस्व संग्रहण की प्रगति की समीक्षा की एवं योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर लक्ष्य प्राप्ति हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध खनन, अवैध शराब की बिक्री, भंडारण एवं परिचालन के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निकाय क्षेत्रों में होर्डिंग टैक्स के लंबित भुगतानों की शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में वर्षा के कारण नाला जाम, निकासी द्वार बंद होने से मुख्य सड़कों व बाजारों में जलजमाव की समस्या पर भी चर्चा हुई। उपायुक्त ने नगर निकायों के प्रशासकों को शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने जिले में संचालित शराब दुकानों की संख्या, संचालन में आ रही समस्याओं एवं नए दुकानों की आवश्यकता जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की और संबंधित पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।