• 2025-07-15

Jugsalai water crisis: जुगसलाई में गंदे पानी और नगर निगम की लापरवाही पर भड़की कांग्रेस, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले मंगलवार को जुगसलाई क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने किया।
प्रदर्शनकारियों ने जुगसलाई नगर निगम क्षेत्र में लंबे समय से जारी गंदे और बदबूदार पेयजल आपूर्ति, जलजमाव, टूटी सड़कों, नालियों की सफाई में लापरवाही और कचरा प्रबंधन जैसे मुद्दों को प्रशासन के समक्ष उठाया। उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की त्वरित आपूर्ति की मांग की।

धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें देने के बावजूद प्रशासन और नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे जलजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है और आम नागरिकों का स्वास्थ्य संकट में है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें बल्लू झा, राजेंद्र झा, खुर्शीद आलम, आमिर खान, एमडी नवाब, परवेज अख्तर, गुलाम अली, जावेद जमाल, राजू गद्दी, ओम प्रकाश सिंह, अजीतेश उज्जैन, अभिजीत सिंह, निरज सिंह, जितेन्द्र सिंह, अमित दुबे, सुशील सिंह, सिद्दीक ताज, राजेश सोनकर, बब्बु सोनकर, पप्पू पासवान, चिराग कुमार, बिद्धू प्रसाद, करण सोनकर, रिंकू राम, सनी सोनकर और छोटू गद्दी जैसे नाम शामिल हैं।