• 2025-07-14

AJSU political news: सैकड़ों छात्रों ने जताया आजसू पर भरोसा, पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पांडेय रहे मुख्य अतिथि

जमशेदपुर, 14 जुलाई: एल.बी.एस.एम कॉलेज में आजसू छात्र संघ के बैनर तले सोमवार को एक मिलन सह सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आजसू पार्टी की छात्र इकाई से जुड़कर सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्नी राव ने की, जबकि नेतृत्व सोनू कुमार ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश सचिव दीपक पांडेय रहे, जिन्होंने नवसदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी की विचारधारा और छात्रों के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा,

> "सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सुदेश महतो के नेतृत्व और आजसू पार्टी की नीतियों पर भरोसा जताया है। छात्र हितों की रक्षा के लिए अखिल झारखंड छात्र संघ सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।"


इस अवसर पर एल.बी.एस.एम कॉलेज इकाई के लिए सन्नी राव को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।


कार्यक्रम में शामिल प्रमुख छात्र-छात्राओं में कन्हैया प्रसाद, सूरज कुमार, आकाश कुमार, श्रावक पांडेय, नीरज कुमार, सुजीत पत्रों, ममता हांसदा, सबिता मुर्मू, ईशा कुमारी, सना परवीन और अनुष्का लाहा शामिल हैं।