• 2025-07-14

Jamshedpur Patamda Police In Action: ऑटो चोरी मामले में आज़ाद नगर थाना को मिली बड़ी क़ामयाबी, दो को भेजा जेल

Jamshedpur: 12 जुलाई की रात आज़ाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड स्तिथ एत्माद हाइट्स फ्लैट से फ़िरोज़ खान की ऑटो संख्या JH05CH-5123 को दो चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था. वहीं इस संबंध में आज़ादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई तथा उनके निर्देशानुसार DSP पटमदा बचन देव कुजूर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। 


इस संबंध में पटमदा DSP बचन देव कुजूर द्वारा आज़ाद नगर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि छापामारी क्रम में समय करीब 10 :30 बजे नेचर पार्क के समीप चोरी के ऑटो के साथ रंगे हाथों दो चोर दानिश अंसारी उर्फ राजा और राज अंसारी को पकड़ा गया, पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार भी किए है, दोनो आज़ाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड के निवासी है। दानिश अंसारी का सीताराम डेरा, मानगो थाना में आपराधिक मामला दर्ज है. वहीँ राज अंसारी का मानगो थाना में आपराधिक मामला दर्ज है, यह सभी मामले चोरी के ही है। इस छापामारी दल में DSP पटमदा बचन देव कुजूर, आज़ाद नगर थाना प्रभारी चन्दन कुमार, एस आई मनीष कुमार राय, श्रीकांत कुमार, दीपक कुमार रौशन, साबिर हुसैन, ASI शिव चरण भगत होम गार्ड प्रभु कुमार साहू मौजूद रहें।