Jamshedpur: चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक से शुक्रवार की रात नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें जामताड़ा के निरंजन मंडल उर्फ छानो मंडल और विदुर मंडल शामिल हैं। आरपीएफ की तलाशी में दोनों के पास से एटिवैन नामक नशे की 131 गोलियां, नशायुक्त दो बिस्किट पॉकेट, एक मोबाइल और 1140 रुपये नगद बरामद हुआ है। इधर, उड़नदस्ता टीम ने चक्रधरपुर आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी से अवगत कराया। शनिवार सुबह दोनों आरोपियों को टाटानगर जीआरपी में सौंप दिया गया। टीम के एएसआई बलबीर प्रसाद ने रेल थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शिकार की तलाश में आए थे टाटानगर आरपीएफ और जीआरपी की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सावन को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ रही है। इससे दोनों शिकार की तलाश में टाटानगर आए थे। लेकिन शुक्रवार रात सादे लिबास में प्लेटफॉर्म पर घूम रहे आरपीएफ जवानों की नजर पर चढ़ गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यात्रियों को नशा खिलाकर लूटने की कई घटनाओं को पहले अंजाम देने के साथ जेल जा चुके हैं। आरोपियों ने आरपीएफ को बताया कि कुछ महीने पूर्व राउरकेला स्टेशन पर भी यात्री को शिकार बनाया था। फिलहाल रेल थाने में दोनों से आरपीएफ व जीआरपी की पूछताछ जारी है, ताकि अन्य घटनाओं की जानकारी मिल सके। अप्रैल में पकड़ा गया था हरियाणा का गिरोह टाटानगर स्टेशन से 24 अप्रैल 2025 को जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने हरियाणा में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के दिल्ली सुल्तानपुरी निवासी अजमेर उर्फ कालिया को पकड़ा था। तलाशी में उसके पास से नशे की 27 गोलियां, नकद 550 रुपये और दूसरे के नाम का आधार कार्ड बरामद हुआ था, जिसके खिलाफ पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा थाने में पहले से केस दर्ज था।