आज दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को गीता थिएटर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि समर कैम्प के भव्य सफलता के बाद बहुत सारे विद्यालय के प्रधानाचार्या गीता थिएटर से सम्पर्क कर अपने -अपने विद्यालयों में समर कैंप जैसा आयोजन आयोजित करवाने की आग्रह कर रहे थे, जिसको ध्यान में रखते हुए गीता थिएटर अब जमशेदपुर के चिन्हित सरकारी विद्यालयों में मस्ती की पाठशाला नामक 05 दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने जा रही हैं।
यह मस्ती की पाठशाला शहर के निम्न -मध्यवर्गीय एवं कुष्ठ परिवारों के विशेष बच्चों को ध्यान में रखते हुए ऐसे ही सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क आयोजित किया जाएगा, जहां ऐसे बच्चे हो।
इस मस्ती की पाठशाला कार्यशाला में विद्यार्थियों को ड्रामा, डांस, संगीत, चित्रांकन, मज़ेदार खेल के माध्यम से नशे के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास, साथ ही स्वास्थ्य- स्वच्छता, गुड टच बैट टच, कम उम्र में किशोरियों को आने वाला मासिक धर्म, आत्मरक्षा हेतु मार्शल आर्ट्स एवं आपदा से बचाव हेतु नागरिक सुरक्षा की जानकारी दिया जाएगा।
मस्ती की पाठशाला 05 दिवसीय कार्यशाला को आयोजित करने का उद्देश्य निम्न -मध्यवर्गीय एवं कृष्ट परिवारों के बच्चों को मुख्य धारा से जुड़ते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों को शिक्षा प्रदान करना, सामाजिक गतिविधियों, हिंसा एवं नशापान को जीवन से दूर रखने के लिए जागरूक करना है तथा इस वर्ग के बच्चों के अंदर छुपे प्रतिभा को गीता थिएटर द्वारा पहचान कर निखारते हुए राष्ट्रीयस्तरीय मंच प्रदान करना भी है।
गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि मस्ती की पाठशाला पहले मानगो के विद्यालयों से शुरू किया जा रहा है।
जो निम्नलिखित है :-
१. 14 जुलाई से 18 जुलाई तक मानगो मुंशी मोहल्ला स्थित नज़रिया मध्य विद्यालय,
२. 21 जुलाई से 25 जुलाई तक मानगो नगर निगम समीप स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मध्य विद्यालय
इन 05 दिवसीय मस्ती की पाठशाला कार्यशाला के बाद 27 जुलाई रविवार को मस्ती की पाठशाला के आयोजक सहयोगी आकाश इंडिया द्वारा उपलब्ध करवाए गए परिसर में दोनों कार्यशाला का समापन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है।
जिसमें विशेष आमंत्रण पर झारखंड के यूथ आईकॉन कुणाल सांरगी, आकाश इंडिया से भावना शर्मा, अक्षर इंटरनेशनल स्कूल से कर्मवीर सोनी, सुन्दरम् संस्था से ताजदार आलम, हिन्द आईटीआई से डाक्टर ताहिर हुसैन, रीमा डे, उदित अग्रवाल, कुणाल कुमार, संजय विश्वकर्मा दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य और कार्यशाला के प्रशिक्षक सम्मिलित होगें।
वही गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने जमशेदपुर शहर के सुप्रसिद्ध व्यक्तिओं, संस्थानों एवं व्यापारिक- औद्योगिक घरानों से समाचार पत्रों के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा है कि ऐसे नि:शुल्क विशेष कार्यशाला को आयोजित करने के लिए गीता थिएटर को जमशेदपुर शहर का सहयोग और साथ चाहिए ताकि मस्ती की पाठशाला कार्यशाला को जिस सोच के साथ शुरु किया गया है वो सफल हो और जमशेदपुर शहर का वातावरण अनुशासित, हिंसा मुक्त नशापान मुक्त हो। मस्ती की पाठशाला कार्यशाला में जुड़ने, आयोजित करवाने, हमें सहायता करने या किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए गीता थिएटर के सोशल मीडिया या व्हाट्सएप नंबर 7209441698 पर हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजें तक सम्पर्क कर सकते हैं।