Health System In Kukdu Collapsed:सरायकेला जिले के कुकड़ू प्रखंड में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवा की जमीनी हकीकत सामने आई है। जहां एक छात्र की जान सिर्फ इसलिए खतरे में पड़ गई क्योंकि प्रखंड क्षेत्र में एक भी सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है।बता दे घटना शनिवार की है ,जहां कुकड़ू प्रखंड के पीएम श्री उच्च विद्यालय ईचाडीह में पढ़ने वाला नौवीं कक्षा का छात्र तरुण कुमार क्लास के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गया। उसकी सांसें उखड़ने लगीं और वह अचेत हो गया।
लेकिन हैरानी की बात ये रही कि कुकड़ू प्रखंड में एक भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी। जब तिरुलडीह थाना को संपर्क किया गया तो बताया गया कि उनके पास ऑक्सीजन सुविधा नहीं है।
वही इसकी जानकारी मायने पर समाजसेवी हरेलाल महतो आगे आए और अपने निजी एंबुलेंस में तेल भरवाकर छात्र को ईचागढ़ सीएचसी ले गए।जहां समय पर इलाज शुरू हुआ और अब छात्र की हालत स्थिर है।
इस घटना ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सवाल यह है कि 108 जैसी महत्वपूर्ण सेवा अगर कुकड़ू जैसे दूरस्थ प्रखंडों में नहीं होगी तो आम लोगों की ज़िंदगी कैसे सुरक्षित रहेगी?
प्रशासन को अब गंभीरता से इस दिशा में पहल करनी चाहिए ताकि अगली बार किसी मासूम की जान सिर्फ व्यवस्था की लापरवाही से न जाए।