Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के उल्दा पंचायत में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर अरहर बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ एवं पंचायत की मुखिया सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। किसानों को अरहर की खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी गई, ताकि वे वैज्ञानिक तरीके से खेती कर लाभ कमा सकें।
इसी क्रम में बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत घाटशिला प्रखंड के बाघुड़िया पंचायत स्थित काशिया गांव के 21 किसानों को शत-प्रतिशत अनुदान पर मक्का बीज वितरित किया गया। बीज वितरण जिला कृषि पदाधिकारी की उपस्थिति में हुआ।
इसके अतिरिक्त, विवेक बिरुआ ने घाटशिला स्थित राजकीय कृषि प्रक्षेत्र का दौरा कर वहाँ चल रही बिरसा कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि पाठशाला परिसर में बरसाती बैंगन, करेला और बरबटी की खेती मल्चिंग विधि और ड्रिप सिंचाई तकनीक से की जा रही है। यह प्रयास कुल 25 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है, जहां समेकित कृषि प्रणाली के तहत आधुनिक तरीके से खेती और बागवानी की जा रही है।
इस मौके पर उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बृजेश कुमार और सहायक तकनीकी प्रबंधक शशिकला महतो भी उपस्थित थीं।
यह पहल क्षेत्रीय किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की ओर प्रेरित करेगी और उनकी आय में वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी।