JSSC Recruitment 2025: झारखंड में नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जहां झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है।बता दे आयोग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 3181 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह बहाली झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत होगी और इसमें 3020 पद नियमित है जबकि 161 पद बैकलॉगके हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया का फायदा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने कम से कम 10वीं कक्षा पास कर ANM ट्रेनिंग पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगी।
जाने पदों का विवरण
इस बहाली में कुल 3181 पद के लिए भर्ती निकाली गई है।जहां नियमित 3020 पद और बैकलॉग के 161 पद है। इसका विभाग स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही, ANM प्रशिक्षण से 18 माह का कोर्स भी पूरा होना चाहिए।वही Jharkhand Nursing Council में वैध रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।आयु सीमा की बात करे तो सामान्य वर्ग के 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।बता दे आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासियों को मिलेगा।
चयन प्रक्रिया
इस बहाली में लिखित परीक्षा CBT या OMR आधारित होगी ,वही
दस्तावेज़ सत्यापन,मेडिकल जांच साथ ही अंतिम मेरिट सूची परीक्षा के अंकों के आधार पर बनेगी।
जाने कैसे करें आवेदन
पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं।इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक से रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।