Policeman Died In Hazaribagh:हजारीबाग में पुलिसकर्मी की मौत, संदिग्ध ट्रक का पीछा करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, पढ़े पूरा मामला
Policeman Died In Hazaribagh: झारखण्ड के हजारीबाग जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।जहां सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई।जानकारी के अनुसार मांडू थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड पुलिस के जवान रमाशंकर पांडेय की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ, जब पुलिस एक संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिसकर्मी को कुचल दिया।बता दे हादसा रात करीब 2 बजे हुआ।
जानकारी के मुताबिक, चरही पुलिस को हाईवे पर गुजर रहे एक ट्रक पर संदेह हुआ। जहां पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर रफ्तार में वहां से फरार गया। इसके बाद ने मांडू थाना को इसकी जानकारी दी।जहां मांडू पुलिस ने ट्रक को रोकने के लिए सड़क पर बैरिकेडिंग की लेकिन ट्रक डिवाइडर ने बैरिकेड तोड़ दिया और मौके से भाग निकला। साथ ही ये भी पता चला है कि ट्रक में मौजूद 5 से 6 लोग डीजल चोरी में शामिल थे। इसी बीच, हजारीबाग की ओर से आ रहा एक कंटेनर तेज रफ्तार में पुलिस गश्ती दल की ओर बढ़ा और जवान रमाशंकर पांडे को कुचल दिया।ये हादसा इतना भीषण था कि रमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई।इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध ट्रक और कंटेनर दोनों को जब्त कर लिया है। फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना की जांच मांडू पुलिस कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, में पोस्टमार्टम के लिए भेजा।