• 2025-07-12

Jharkhand liquor sale: झारखंड में 500 शराब दुकानों से शुरू हुई बिक्री, अब JSBCL के अधीन होगा संचालन, नई उत्पाद नीति की तैयारी तेज

झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने शराब दुकानों का नियंत्रण मैनपावर सप्लाई करने वाली निजी कंपनियों से वापस लेकर झारखंड बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) को सौंप दिया है।

राज्य में कुल 1453 शराब की दुकानों में से अब तक 500 दुकानों से बिक्री शुरू हो चुकी है, जबकि बाकी दुकानों से भी जल्द ही बिक्री प्रारंभ की जाएगी। सरकार की इस नई व्यवस्था का उद्देश्य राजस्व घाटे को रोकना और शराब वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाना है।

इस प्रक्रिया की शुरुआत 1 जुलाई से हुई थी और अब इसे पूरी तरह अमल में लाया जा चुका है। जिन दुकानों का संचालन अब JSBCL के जिम्मे है, उन्हें सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है।

नए प्रबंधन के तहत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि शराब की बिक्री कानूनी और व्यवस्थित ढंग से हो, जिससे न केवल प्रशासनिक नियंत्रण मजबूत हो, बल्कि अवैध गतिविधियों पर भी लगाम लगे।

जब तक नई उत्पाद नीति पूरी तरह लागू नहीं हो जाती, तब तक इन दुकानों का संचालन सीधे कॉरपोरेशन के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं।