• 2025-07-11

MP Manoj Tiwari: लोकगायक व सांसद मनोज तिवारी, आ रहे हमारे शहर जमशेदपुर, जानिए कब और कहां

MP Manoj Tiwari: बिहार के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता मनोज तिवारी सावन की भक्ति से सराबोर माह के अंतिम सोमवार को दिनांक 4 अगस्त 2025 को साकची गुरुद्वारा मैदान में ।

आयोजित होने वाली एक अत्यंत दिव्य और भावनात्मक भजन संध्या कार्यक्रम में जिसमें देश के यशस्वी भजन सम्राट, सुप्रसिद्ध लोकगायक व सांसद मनोज तिवारी अपने सजीव भजनों से माहौल को शिवमय करने के लिए हमारे शहर जमशेदपुर में आ रहे है।

इस आयोजन को लेकर मनोज तिवारी ने आप सभी शहरवासियों से विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से अपील की है, जिसमें उन्होंने हर हर महादेव सेवा संघ की 25 वर्षों की सेवा यात्रा, समर्पण और सामाजिक कार्यों के बारे अपने विचार व्यक्त किया है।

इस पोस्ट के साथ जुड़ा उनका वीडियो अवश्य देखें और आइए, इस ऐतिहासिक, भक्तिपूर्ण संध्या का हिस्सा बनकर भक्ति के रस में डूब कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।