• 2025-07-11

World Population Day: खासमहल सदर अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम, सांसद- विधायक ने दी नसीहत, हम दो हमारे दो को अपनाएं

World Population Day: सदर अस्पताल में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद थे, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक मंगल कालिंदी, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, जिला परिषद अध्यक्ष बड़ी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. साहिल पॉल समेत बड़ी संख्या में आशा बहनें व अस्पताल कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद अतिथियों को अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को सांसद व अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर अच्छे कार्य करने वाली आशा वर्करों,ANM और डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि “भारत जनसंख्या के मामले में चीन के करीब पहुंच चुका है। आने वाली पीढ़ी को जनसंख्या पर नियंत्रण के महत्व को समझना होगा, ताकि परिवारों की आर्थिक व सामाजिक व्यवस्थाएं न बिगड़ें।”

वहीं विधायक मंगल कालिंदी ने ‘हम दो हमारे दो’ नारे को दोहराते हुए कहा कि “यदि परिवार सीमित रहेगा, तो बच्चों को बेहतर शिक्षा व जीवन स्तर देना आसान होगा, और महंगाई के इस दौर में परिवार पर बोझ भी नहीं बढ़ेगा।”इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को परिवार नियोजन व जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न उपायों की जानकारी भी दी गई।