• 2025-07-11

Saraikela Swachh Survekshan Grameen: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर सरायकेला व गम्हरिया में कार्यशाला आयोजित

सरायकेला: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारी को लेकर सरायकेला और गम्हरिया प्रखंडों में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में स्वच्छता अभियान से जुड़े पंचायत प्रतिनिधि, पदाधिकारी और फील्ड कर्मियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान जिला समन्वयक (आईईसी) और जिला समन्वयक (एसएलडब्लूएम) ने प्रतिभागियों को स्वच्छ सर्वेक्षण की प्रक्रिया, मूल्यांकन मानक, डाटा एंट्री और जनभागीदारी की अहमियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सर्वेक्षण में जिले के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए गए।


प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्लूएम), ओडीएफ प्लस की निरंतरता और नागरिक फीडबैक बढ़ाने के लिए सजग और सक्रिय रहने की अपील की।

कार्यशाला के अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।