• 2025-07-11

Jamshedpur Tata Steel: टाटा स्टील में हादसों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया, एमडी ने बनाई कमेटी

Jamshedpur Tata Steel: टाटा स्टील में हो रहे हादसों को रोकने के लिए एम.टी. सीइओ टीवी नरेन्द्रन ने अहम कदम उठाया है। इसको लेकर कंपनी के सर्वोच्च सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम बनाया गया है।
सारे ऑडिट कमेटी बनाई है, सेफ्टी ट्रेनिंग और कम्युनिकेशन स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन वीपी सेफ्टी राजीव मंगल हैं। जबकि वैकल्पिक चेयरपर्सन विपी ऑपरेशन चैतन्य भानु होंगे। 
संयोजक हेड प्लानिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कुमुत लता सिंह और वैकल्पिक संयोजक सीनियर एरिया मैनेजर कॉरपोरेट सर्विसेज सेफ्टी मुकेश कुमार झा बनाये गए हैं। चीफ डाइवर्सिटी ऑफिसर जया सिंह पांडा खपोली 
प्लांट हेड एग्जिक्यूटिव कपिल मोदी जीएम डिज़ाइन और इंजीनियरिंग मनीष कुमार सिंह चीफ सेफ्टी 
रॉ मैटेरियल सरोज कुमार बनर्जी, चीफ कारपोरेट कम्यूनिकेश सर्वेश कुमार, चीफ ऑफ मैकेनिकल मेंटनेंस वेद प्रकाश ठाकुर सदस्य बनाये गये है।कॉन्टेशन में हो रहे हादसे को रोकने के लिए यह टीम बनायी गयी है ताकि इस पर नियंत्रण हो सके।