सरायकेला : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सरायकेला सदर अस्पताल परिसर से परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता रथ को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य तथा जनसंख्या स्थिरीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करेगा। ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर, फ्लेक्स एवं पैम्फलेट के माध्यम से लोगों को जनसंख्या नियंत्रण और छोटे परिवार के लाभों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे इस जागरूकता अभियान से जुड़ी जानकारी को गंभीरता से लें और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध निःशुल्क परिवार नियोजन सेवाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार मांझी, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।