CIBIL Score Is Bad?: क्या आपका भी CIBIL स्कोर 600 से नीचे गिर गया है और आपको भी लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए बार-बार रिजेक्ट किया जा रहा है,तो टेंशन न ले।आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ स्मार्ट टिप्स बताएंगे जिसे आप अपनाकर अपने क्रेडिट स्कोर को 3 से 6 महीनों में 750 तक पहुंचा सकते हैं।
CIBIL स्कोर सुधारने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अगर आपका भी CIBIL स्कोर काम हो गया तो आप समय पर भुगतान करें।हमेशा क्रेडिट कार्ड बिल और लोन EMI टाइम पर चुकाना सबसे जरूरी है। समय से लेट चुकाने पर आपका स्कोर खबर हो जाता है।
क्रेडिट कार्ड का काम इस्तमाल करे,अपने क्रेडिट लिमिट का 30% से हमेशा कम यूज करें। एग्जाम्पल के तौर पर 1,00,000 रुपए की लिमिट पर 30,000 रुपए से अधिक खर्च न करें।
ज्यादा लोन लेने से बचें,अगर आप कम समय में ज्यादा लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है ,तो आपका स्कोर पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ता है।
समय समय पर क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करते रहे।अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में किसी भी गलती या लेनदेन की जांच करें और तुरंत सुधार करवाएं।
पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद न करने की भूल न करें ,आपका पुराने क्रेडिट कार्ड को चालू रखने से क्रेडिट हिस्ट्री मजबूत होती है, जिससे CIBIL स्कोर बेहतर होता है।
जाने कितने कितना समय लगेगा स्कोर सुधारने में?
अगर आप इन आसान टिप्स को अपनाते हैं, तो 3 से 6 महीनों में आपका स्कोर 50 से 100 तक बढ़ सकता है।
CIBIL स्कोर सुधारना एक निरंतर प्रक्रिया है, लेकिन सही तरीका अपना कर यह संभव है। समय पर भुगतान, कम क्रेडिट का यूज और नियमित रिपोर्ट जांच जैसे उपाय अपनाकर आप अपने वित्तीय भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।