Jamshedpur: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला परिषद सदस्य सोनामनी सरदार (पोटका), देबयानी मुर्मू (घाटशिला) एवं लखी मार्डी (मुसाबनी) उपस्थित रहीं।
बैठक में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम, 2006 के तहत प्राप्त 186 व्यक्तिगत एवं 6 सामुदायिक वन पट्टा दावों, कुल 192 मामलों की गहन समीक्षा की गई। समिति ने दावों की सत्यापन प्रक्रिया, भू-सीमा निर्धारण एवं दस्तावेजों की जांच के उपरांत नियमानुसार निर्णय लिया।
इसके अतिरिक्त 132KV D/C बहारागोड़ा से दलभुमगढ़ तक लाइन (LILO 1 और LILO 2) एवं BSNL 4G सैचुरेशन टावर स्थापना हेतु वनभूमि के अपयोजन के संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) सर्वसम्मति से जारी करने का अनुमोदन किया गया।
बैठक के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त 324 चिकित्सा अनुदान आवेदनों की जांच की गई। इसमें 123 अनुसूचित जनजाति, 40 अनुसूचित जाति और 161 पिछड़ी जाति के आवेदनों को सही पाते हुए सहायता राशि स्वीकृत की गई।
साथ ही जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा कुल 13,245 छात्रों के लिए छात्रवृत्ति राशि के भुगतान का निर्देश भी पारित किया गया।
यह बैठक सामाजिक न्याय, शिक्षा और वनाधिकारों के क्षेत्र में जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका और समर्पण को दर्शाती है।